चंद्रग्रहण के कारण ठिठका जनजीवन (फोटो मनमोहन 26)

– हिंदू परिवारों में भोजन, शयन, पूजा रहे वर्जित- ग्रहण मोक्ष के बाद लोगों ने पुन: शुरू किये कार्यजमशेदपुर . शनिवार संध्या लगे वर्ष के प्रथम खंड ग्रास चंद्रग्रहण के दौरान शहर हिंदू धर्मावलंबियों के दैनिक घरेलू कामकाज ठप हो गये. ग्रहण के दौरान पूजा-अर्चना व मूर्ति स्पर्श वर्जित होने के कारण मंदिरों के कपाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:05 PM

– हिंदू परिवारों में भोजन, शयन, पूजा रहे वर्जित- ग्रहण मोक्ष के बाद लोगों ने पुन: शुरू किये कार्यजमशेदपुर . शनिवार संध्या लगे वर्ष के प्रथम खंड ग्रास चंद्रग्रहण के दौरान शहर हिंदू धर्मावलंबियों के दैनिक घरेलू कामकाज ठप हो गये. ग्रहण के दौरान पूजा-अर्चना व मूर्ति स्पर्श वर्जित होने के कारण मंदिरों के कपाट ग्रहण काल में बंद रहे. संध्या 3:47 बजे से ग्रहण स्पर्श हुआ, किंतु ग्रहण का सूतक प्रात: 5:47 बजे से आरंभ हो गया, जिसके कारण उसके बाद से भोजन, शयन आदि वर्जित हो गये. ग्रहण के कारण नगर में कईर् संगठनों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित हो गये, तो कई कार्यक्रमों को ग्रहण मोक्ष तक के लिए स्थगित कर दिया गया. रात्रि 7:18 बजे ग्रहण मोक्ष के पश्चात लोगों ने स्नानादि के पश्चात दैनिक कार्य पुन: आरंभ किये. ग्रहण के बाद ही मंदिरों के कपाट खुले तथा उसके बाद ही दैनिक पूजा-पाठ के कार्यक्रम आरंभ हुए. इस दौरान मंदिरों में काफी श्रद्धालु पहुंचे तथा विभिन्न मंदिरों के आसपास दान प्राप्त करने वाले गरीबों की भीड़ भी जुटी. अनेक श्रद्धालुओं ने वस्तुएं एवं नगद दान किये.