दो फरार वारंटी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी पुलिस ने लंबे अरसे से फरार दासु पूर्ति, रघुनाथ पूर्ति को पदापहाड़ से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी फॉरेस्ट एक्ट के तहत फरार चल रहे थे. उसे चाईबासा मंडल कारा भेज दिया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी पुलिस ने लंबे अरसे से फरार दासु पूर्ति, रघुनाथ पूर्ति को पदापहाड़ से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी फॉरेस्ट एक्ट के तहत फरार चल रहे थे. उसे चाईबासा मंडल कारा भेज दिया.