गम्हरिया : हरि कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

फोटो 30 जीएमएच 5गम्हरिया. धार्मिक कार्यक्रमों से मन को शांति मिलती है. साथ ही गांव में खुशहाली आती है. मोहनपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन समारोह में पहुंचे विधायक चंपई सोरेन ने उक्त बातें कहीं. इससे पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित हरि मंदिर का श्री सोरेन ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

फोटो 30 जीएमएच 5गम्हरिया. धार्मिक कार्यक्रमों से मन को शांति मिलती है. साथ ही गांव में खुशहाली आती है. मोहनपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन समारोह में पहुंचे विधायक चंपई सोरेन ने उक्त बातें कहीं. इससे पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित हरि मंदिर का श्री सोरेन ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. अनुष्ठान में झारखंड व बंगाल के छह कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. इसमें वीरग्राम के मथन दास महिला संप्रदाय लोगों के खूब झुमाया. इस मौके पर अमृत महतो, पतित मंडल, परमेश्वर मंडल, बद्रीनाथ मंडल, हरिश चंद्र मंडल, आत्माराम मंडल, रविंद्र मंडल, गणेश मंडल व भरत मंडल समेत ग्रामीण उपस्थित थे.