सड़कों पर उड़ रही भारी धूल से परेशानी

फोटो25 केबीआर 2 – सड़कों पर उड़ते धूल का नजारा.संवाददाता, किरीबुरूबराईबुरू से कांंडेनाला तक सड़कों पर उड़ रही भारी धूल की वजह से दोपहिया वाहन सवार व अन्य यात्रियों का चलना काफी मुश्किल हो गया है. साथ ही धूल की जगह से सड़क दुर्घटनाओं की पूरी संभावना बनी रहती है. इस मार्ग पर पर्यावरण विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

फोटो25 केबीआर 2 – सड़कों पर उड़ते धूल का नजारा.संवाददाता, किरीबुरूबराईबुरू से कांंडेनाला तक सड़कों पर उड़ रही भारी धूल की वजह से दोपहिया वाहन सवार व अन्य यात्रियों का चलना काफी मुश्किल हो गया है. साथ ही धूल की जगह से सड़क दुर्घटनाओं की पूरी संभावना बनी रहती है. इस मार्ग पर पर्यावरण विभाग व सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विभिन्न खदानों से लौह-अयस्क की ढुलाई हो रही है. किसी भी डंपर व हाइवा में लौह-अयस्क को ढक कर नहीं ले जाया जा रहा है. जबकि यह काम खदान प्रबंधनों का है कि खदान से वाहन निकालने से पूर्व वह अयस्कों को ढकवाये. सड़कों पर नियमित पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है. जिससे एक वाहन के गुजरने मात्र से फाइंस युक्त इतनी गहरी धूल उड़ती है कि अंधेरा छा जाता है एवं लोगों को सांस लेने मेंे भी दिक्कत हो रही है. धूल व तेज रफ्तार की वजह से ही 24 मार्च को दो वाहन आपस में टकरा गये. जिला प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग इस गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिससे आम जनता को इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है.