बिना परमिट के ही आ रहा माल

जमशेदपुर: शहर व आसपास के इलाके में बिना परमिट के लाखों-करोड़ों के माल मंगाये जा रहे हैं. इससे राजस्व को भी चूना लग रहा है. ... गत एक माह में सिर्फ शहर में ही 10 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बिना परमिट की गाड़ियां जब्त की गयी हैं. इन मामलों के सामने आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:47 AM

जमशेदपुर: शहर व आसपास के इलाके में बिना परमिट के लाखों-करोड़ों के माल मंगाये जा रहे हैं. इससे राजस्व को भी चूना लग रहा है.

गत एक माह में सिर्फ शहर में ही 10 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बिना परमिट की गाड़ियां जब्त की गयी हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद सेल्स टैक्स विभाग ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच एक नया मामला भी सामने आया.

गत 19 अगस्त को विभागीय अधिकारियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापामारी की. वहां 10 लाख का माल मिला. इसमें से पांच लाख का माल टैक्स फ्री था, लेकिन शेष पांच लाख का माल बिना परमिट का पाया गया. अब विभाग ने नये सिरे से रणनीति बनायी है, ताकि ऐसे मामलों के दोषियों पर सीधी कार्रवाई हो सके.