बॉलीवुड ब्यूटी राज्यसभा पहुंची

नयी दिल्ली. बुधवार को बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा राज्यसभा में दिखीं. रेखा राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं. वह करीब 10 मिनट तक सदन में रहीं और शून्यकाल समाप्त होने के बाद सदन से चली गयीं. बजट सत्र में बुधवार को वे पहली बार सदन में नजर आयीं. हल्के क्र ीम कलर की साड़ी पहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

नयी दिल्ली. बुधवार को बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा राज्यसभा में दिखीं. रेखा राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं. वह करीब 10 मिनट तक सदन में रहीं और शून्यकाल समाप्त होने के बाद सदन से चली गयीं. बजट सत्र में बुधवार को वे पहली बार सदन में नजर आयीं. हल्के क्र ीम कलर की साड़ी पहने हुए रेखा शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में आयीं और मनोनीत सदस्यों वाली पंक्ति में बैठीं. रेखा अन्य मनोनीत सदस्य अनु आगा, अशोक गांगुली एवं एचके दुआ से बातचीत करते भी दिखीं. याद रहे, पिछले वर्ष रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के सदन में बहुत कम आने का मुद्दा उठा था और आसन से यह सवाल पूछा गया था कि क्या इन विख्यात हिस्तयों ने सदन से अनुपिस्थत रहने की अनुमति मांगी है.