एमजीएम : एक अप्रैल से बायोमीट्रिक से हाजिरी का विरोध

– एमजीएम के प्रशासनिक भवन में दो जगहों पर लगा बायोमीट्रिक सिस्टम संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में एक अप्रैल से डॉक्टरों और कर्मचारियों की बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी होगी. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाइ चौधरी ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम मशीन दो जगहों (प्रशासनिक भवन परिसर में) पर लगायी गयी है. जिस दिन कर्मचारी उपस्थित बनाना भूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

– एमजीएम के प्रशासनिक भवन में दो जगहों पर लगा बायोमीट्रिक सिस्टम संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में एक अप्रैल से डॉक्टरों और कर्मचारियों की बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी होगी. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाइ चौधरी ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम मशीन दो जगहों (प्रशासनिक भवन परिसर में) पर लगायी गयी है. जिस दिन कर्मचारी उपस्थित बनाना भूल जायेंगे, उस दिन उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. डॉक्टरों का समय निर्धारित करने की मांगडॉक्टरों ने बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का विरोध किया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल टीचर्स एसोसिएशन के लेटर पेड पर लिखकर अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी को दिया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को ओपीडी, इमरजेंसी, शिक्षण सेवा के साथ न्यायालय में गवाही देने जाना पड़ता है. इसका कोई टाइम नहीं है. इसलिए पहले डॉक्टरों का समय निर्धारण किया जाये, इसके बाद बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी होगी. इसके बाद अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर गाइड लाइन मांगी है. अधीक्षक सहित किसी डॉक्टर नहीं कराया बायोमीट्रिक इंट्री एमजीएम अस्पताल में एक अप्रैल से बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश के बावजूद अधीक्षक सहित किसी डॉक्टर ने मशीन में अपने नाम की इंट्री नहीं करायी है.