कर्मियों को 8900 का लाभ
जमशेदपुर : टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा लिमिटेड (पूर्व में टेलकॉन) के कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन समझौता से महीने में औसतन 8900 रुपये का लाभ होगा. टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा और यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र के बीच उप श्रमायुक्त एसएस पाठक की उपस्थिति में हुआ ग्रेड रिवीजन समझौता एक अप्रैल 2014 से 31 […]
जमशेदपुर : टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा लिमिटेड (पूर्व में टेलकॉन) के कर्मचारियों को ग्रेड रिवीजन समझौता से महीने में औसतन 8900 रुपये का लाभ होगा. टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा और यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र के बीच उप श्रमायुक्त एसएस पाठक की उपस्थिति में हुआ ग्रेड रिवीजन समझौता एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2018 तक प्रभावी होगा.
कर्मचारियों को अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक (एक वर्ष) का एरियर भुगतान मार्च (2015) के वेतन के साथ मिलने की उम्मीद है. ग्रेड रिवीजन समझौते के मौके पर प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा, उपाध्यक्ष (एचआर, आइआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ इंदु सिंह, निदेशक जी सुगियामा, के किमुरा सन वरीय सलाहकार, सहायक महाप्रबंधक शाहिद अशरफ तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष रामचंद्र, महामंत्री चितरंजन मांझी, उपाध्यक्ष जेसी भूषण, सहायक सचिव एसके सिंह, कोषाध्यक्ष अमिताभ धर समेत अन्य उपस्थित थे.
