आज और कल हो सकती है बारिश
मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को दिन भर कड़ी धूप के बाद शाम में मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इस कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आयी. दोपहर बाद बादल छाने के कारण धूप का प्रभाव कम होने लगा था. शाम होते-होते […]
मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को दिन भर कड़ी धूप के बाद शाम में मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इस कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आयी. दोपहर बाद बादल छाने के कारण धूप का प्रभाव कम होने लगा था. शाम होते-होते तेज हवा चली और मौसम का रुख बदला. तेज हवा के कारण कई क्षेत्रों में टीन के छज्जे उड़ गये. कुछ स्थानों में लगाये गये टेंट गिर गये. शाम के समय बिष्टुपुर समेत कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में शहर में बूंदाबांदी हो सकती है.क्षेत्रीय मौसम सह कृषि अनुसंधान केंद्र दारीसाई के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को शहर में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 8 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है. बारिश होने से शहर के तापमान में एक बार फिर बदलाव आ सकता है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. विद्युत विभाग हुआ अलर्ट रविवार की शाम तेज हवा चलते ही विद्युत विभाग अलर्ट हो गया. मानगो में दो बार बिजली ट्रिप होने से 10 से 15 मिनट बिजली बाधित हुई. हालांकि कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली.
