परसुडीह : 15 हजार नकद समेत लाखों के गहने चोरी

– पड़ोसी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत – घर के नाले के पास मिला टूटा हुआ बक्सा संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मदीना खातून के घर से 15 हजार रुपये नकद, मोबाइल, कपड़े समेत लाखों रुपये के गहने चोरी हो गयी. मदीना खातून ने पड़ोसी निम्मी उर्फ छोटी, साबिर अली, सन्नु, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:03 PM

– पड़ोसी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत – घर के नाले के पास मिला टूटा हुआ बक्सा संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मदीना खातून के घर से 15 हजार रुपये नकद, मोबाइल, कपड़े समेत लाखों रुपये के गहने चोरी हो गयी. मदीना खातून ने पड़ोसी निम्मी उर्फ छोटी, साबिर अली, सन्नु, गुलाब, शमशेर अली के खिलाफ परसुडीह थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. घटना 11 मार्च की रात की है. बताया जाता है कि घटना के दिन मदीना के पति घर पर नहीं थे. वह अपने बच्चों के साथ रात 12 बजे तक टीवी देखने के बाद सोने चली गयी. सुबह उठने पर देखा कि गहना वाला बक्सा गायब है. खोजबीन में बक्सा नाला के पास टूटा हुआ मिला. वहीं उसमें रखा सारा सामान गायब है. मदीना ने बताया कि निम्मी उर्फ छोटी का उसके घर रोजाना आती है. उसे घर के एक-एक सामान की जानकारी है. उसने अपने परिवार के साथ चोरी की है. चोरी गये सामानसोने का मांगटीका- 1सोने का झुमका-1सोने की अंगूठी-4सोने की कानबाली-4चांदी का पायल -3चांदी की चेन-3चांदी का ब्रेसलेट-3चांदी की बिछिया-4चांदी का छल्ला-1मोबाइल फोन- 1नकद- 15,000 रुपयाकपड़े