पूर्वी क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को हराया
जेएससीए अंतर जोनल टी-20 क्रिकेटकुमार देवब्रत, इशान किशन व सुब्रतो घोष का अर्द्धशतकजमशेदपुर. पूर्वी क्षेत्र ने जेएससीए अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट मैच में दक्षिण क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया.रांची में शुक्रवार को खेले गये मैच में दक्षिण क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 114 रन […]
जेएससीए अंतर जोनल टी-20 क्रिकेटकुमार देवब्रत, इशान किशन व सुब्रतो घोष का अर्द्धशतकजमशेदपुर. पूर्वी क्षेत्र ने जेएससीए अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट मैच में दक्षिण क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया.रांची में शुक्रवार को खेले गये मैच में दक्षिण क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये. इशांक जग्गी ने 24, विशाल सिंह ने 17 और विराट सिंह ने 19 रन बनाये. कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. पूर्व क्षेत्र की ओर से मिथलेश कुमार ने 19 रन देकर तीन, इब्ने हसन खान ने 21 रन देकर दो और आसिफ फहद ने 27 रन देकर दो खिलाड़ी को आउट किया.पूर्व क्षेत्र की टीम ने जवाबी पारी में 19.1 ओवर में पांच विकेेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया. सुब्रतो घोष ने 50, रमीज नेमत ने 31, पप्पू कुमार सिंह ने 18 रन बनाये. दक्षिण क्षेत्र की ओर से मिथुन मुखर्जी ने 18 रन देकर तीन और समर कादरी ने 10 रन देकर दो विकेट लिया.उत्तर ने पश्चिम क्षेत्र को दी मातएक अन्य मैच में उत्तर क्षेत्र की टीम पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ 20 ओवर में 168 रन बनाकर सिमट गयी. कुमार देवब्रत ने 65, संदीप गुप्ता 28 और अंकित देवास ने 27 रन बनाये. पश्चिम क्षेत्र की ओर से विकास सिंह ने 28 रन देकर तथा मोनू कुमार सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट लिया. जवाब में पश्चिम क्षेत्र की टीम कांटे के मुकाबले में छह रन से चूक गयी. पश्चिम क्षेत्र की टीम जवाबी पारी में 162 रन ही बना सकी. इशान किशन ने 55, प्रकाश मुंडा ने 36, आजात शत्रू ने नाबाद 3 रन बनाये. विजेता उत्तर क्षेत्र की ओर से सरफराज अहमद, हसनैन अख्तर और राहुल मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया.
