मुखी समाज घरेलू समस्या के लिए 15 को करायेगा पंचायती

जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी करनेश्वर करुवा, उनकी तीन बेटियों के बीच चल रही घरेलू समस्या को लेकर मुखी समाज द्वारा 15 मार्च को पंचायत बुलायी गयी है. पंचायत में मामले का निपटारा किया जायेगा. समाज के मुखिया विशाल मुखी ने थाना प्रभारी को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:04 PM

जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी करनेश्वर करुवा, उनकी तीन बेटियों के बीच चल रही घरेलू समस्या को लेकर मुखी समाज द्वारा 15 मार्च को पंचायत बुलायी गयी है. पंचायत में मामले का निपटारा किया जायेगा. समाज के मुखिया विशाल मुखी ने थाना प्रभारी को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह सामाजिक स्तर पर मामले के निपटारा कर लेंगे. यह जानकारी पे्रस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. कहा गया है कि दोनों पक्ष आपसी समझौता कर लंे. किसी भी प्रकार का असामाजिक वातावरण का महौल न बनायंे.