झाबरी में लगी आग, ग्रामीणों ने बुझाया

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड के झाबरी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से एक बड़ी घटना घटने से टल गयी़ सोमवार की सुबह झाबरी के दिलीप सिंह के घर के बाहर रखे पुआल में आग लग गयी़ देखते ही देखते आग अपनी रफ्तार में बढ़ने लगी़ आग लगे पुआल के निकट ही लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल प्रखंड के झाबरी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से एक बड़ी घटना घटने से टल गयी़ सोमवार की सुबह झाबरी के दिलीप सिंह के घर के बाहर रखे पुआल में आग लग गयी़ देखते ही देखते आग अपनी रफ्तार में बढ़ने लगी़ आग लगे पुआल के निकट ही लोगों का मकान भी है़ पुआल से धुआं निकलते देख अनेक ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये़ ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से कुआं, चापाकल और तालाब से पानी ला कर आग पर काबू पा लिया़ आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गयी थी़ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अगलगी की घटना होने पर लोगों को इसे बुझाने में काफी परेशानी होती है़ ग्रामीणों ने कई बार चांडिल में दमकल की व्यवस्था कराने की मांग की, मगर इस दिशा में अभी तक प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किया गया है.