विज्ञान को जीवन में उतारें : प्रो एनआर चक्रवर्ती (फोटो : मनमोहन-4,3,2)

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मना नेशनल साइंस डेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को नेशनल साइंस डे मनाया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिकी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रो एनआर चक्रवर्ती ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने रमण इफेक्ट (रमण प्रभाव) पर बताया कि 28 फरवरी 1928 को सीआर रमण ने इसका आविष्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मना नेशनल साइंस डेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को नेशनल साइंस डे मनाया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिकी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रो एनआर चक्रवर्ती ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने रमण इफेक्ट (रमण प्रभाव) पर बताया कि 28 फरवरी 1928 को सीआर रमण ने इसका आविष्कार किया था. दो वर्ष बाद उन्हें इसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ. तभी से इस दिन को नेशन साइंस डे के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि मेडिसिन, एस्ट्रो समेत जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान विद्यमान है. अत: इसे जीवन में उतार कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं. समारोह में विशिष्ट अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रो जकिरूल हक, को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ राजीव रंजन, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ किरण दूबे ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने की. स्वागत भाषण भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, संयोजन केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ पीबी तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो नजरूल इसलाम ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मॉडल व पोस्टर प्रदर्शनी लगायी. श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले ग्रुप को पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए.