फुटबॉल मैदान के सौंदर्यीकरण पर चर्चा

आदिवासी रितुई गुंदाई क्लब की बैठक- फोटो दूबे जी की 29संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी रितुइ गुंदाई क्लब की सोमवार को बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बैठक आयोजित हुई. इसमें फुटबॉल मैदान के सौंदर्यीकरण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.इस दौरान समिति के अध्यक्ष पांडरा बोदरा ने कहा कि जनहित कार्यों में सबों को आगे आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

आदिवासी रितुई गुंदाई क्लब की बैठक- फोटो दूबे जी की 29संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी रितुइ गुंदाई क्लब की सोमवार को बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बैठक आयोजित हुई. इसमें फुटबॉल मैदान के सौंदर्यीकरण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.इस दौरान समिति के अध्यक्ष पांडरा बोदरा ने कहा कि जनहित कार्यों में सबों को आगे आने की जरूरत है. सामाजिक एकता से ही कठिन कामों को आसान बनाया जा सकता है. बैठक में अगस्टी कालिंदी, मजनू कालिंदी, भास्कर, युवराज, सुरेश, होपोन माझी, साधु चरण बानरा व जनुम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.