हेल्थ बुलेटिन – डॉ अजय मोहन लाल
डॉ अजय मोहन लाल, प्रोस्थोडॉन्टिस्टबचपन से ही दें दांतों की सफाई पर ध्यान पिरियोडोंटाइटिस होने से दांत गिर जाते हैं. 35 साल के बाद ही यह बीमारी शुरू हो जाती है और 55 से 60 वर्ष तक दांत गिर जाते हैं. ऐसे में मरीज को नकली दांतों का सहारा लेना पड़ता है. दांतों से खून […]
डॉ अजय मोहन लाल, प्रोस्थोडॉन्टिस्टबचपन से ही दें दांतों की सफाई पर ध्यान पिरियोडोंटाइटिस होने से दांत गिर जाते हैं. 35 साल के बाद ही यह बीमारी शुरू हो जाती है और 55 से 60 वर्ष तक दांत गिर जाते हैं. ऐसे में मरीज को नकली दांतों का सहारा लेना पड़ता है. दांतों से खून निकलना, दुर्गंध आना, सुबह उठने पर मुंह में कसैला खट्टा लगना, मसूड़ों में सूजन, मसूड़े का अपनी जगह से खिसक जाना, दांतों में सेन्सिविटी, दांत हिलना आदि इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इससे बचाव के लिए सही तरीके से ब्रश करना चाहिए. इसके लिए पेरेंट्स को सजग रहने की जरूरत है. इसमें इनफेक्शन को दूर करने के लिए दवाई दी जाती है व दांतों की सफाई की जाती है. दांत निकल जाने पर नये दांत लगाये जाते हैं. बीमारी- पिरियोडोंटाइटिस लक्षण- दांतों से खून निकलना, मसूड़े का अपनी जगह से खिसक जाना, दांत हिलना. उपाय- सही तरीके से ब्रश करें, डॉक्टर की सलाह लें.
