रोटरी क्लब ने किया पोलियो बूथों का उद्घाटन (फोटो क्लब के नाम से)

जमशेदपुर. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट ने जुस्को के साथ मिलकर रविवार को पांच पोलियो बूथों का उद्घाटन किया. बर्मामाइंस बस्ती एरिया में पोलियो फ्री इंडिया का संदेश देते हुए करीब 842 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष विप्लव होर, रोटरी फाउंडेशन के निदेशक प्रेमा गोगना, श्रवण कुमार, पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:03 PM

जमशेदपुर. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट ने जुस्को के साथ मिलकर रविवार को पांच पोलियो बूथों का उद्घाटन किया. बर्मामाइंस बस्ती एरिया में पोलियो फ्री इंडिया का संदेश देते हुए करीब 842 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष विप्लव होर, रोटरी फाउंडेशन के निदेशक प्रेमा गोगना, श्रवण कुमार, पब्लिक रिलेशन निदेशक वीके कोहली व जुस्को के पदाधिकारी उपस्थित थे.