टिस्को से सामान चोरी में दो गिरफ्तार

संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील से लोहे की जाली चोरी कर डंपर में लाद रहे दो लोगों को सिक्युरिटी ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना शनिवार तड़के 3.45 की है. इनके नाम कृष्णा तिवारी और प्रधान टुडू हैं. दोनों परसुडीह के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील से लोहे की जाली चोरी कर डंपर में लाद रहे दो लोगों को सिक्युरिटी ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना शनिवार तड़के 3.45 की है. इनके नाम कृष्णा तिवारी और प्रधान टुडू हैं. दोनों परसुडीह के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.—————————-साकची : घर से बाइक चोरीजमशेदपुर. साकची काशीडीह लाइन नंबर 18 निवासी कमलेश कुमार सिंह की बाइक 11 फरवरी को उनके घर के सामने से चोरी हो गयी. उन्होंने 18 फरवरी को साकची थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. —————————उलीडीह से ट्रक चोरी जमशेदपुर. उलीडीह थाना क्षेत्र के नागेंद्र गैरेज के पास से 17 फरवरी की देर रात एक ट्रक (जेएच05एजी-8916) चोरी हो गया. इस संबंध में ब्रह्मदेव यादव ने थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक ट्रक चालक कैलाश यादव डिमना चौक के पास गैरेज में ट्रक खड़ा कर खाना खाने राजू होटल गया. लौटने पर ट्रक गायब पाया.