पार्टी के नाम पर बैठक कर रहे निष्कासित लोग : मार्डी

फोटो-रिषी दोजमशेदपुर. आम आदमी पार्टी की शुक्रवार को जुबली पार्क में बैठक हुयी. अध्यक्षता कोल्हान प्रभारी कुमारचंद्र मार्डी ने की. इस दौरान उन्होंने पार्टी से निष्कासित लोगों द्वारा पार्टी के नाम से बैठक किये जाने पर आपत्ति जतायी.बैठक में ऐसे लोगों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सावधान रहने के लिए अगाह किया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 1:04 AM

फोटो-रिषी दोजमशेदपुर. आम आदमी पार्टी की शुक्रवार को जुबली पार्क में बैठक हुयी. अध्यक्षता कोल्हान प्रभारी कुमारचंद्र मार्डी ने की. इस दौरान उन्होंने पार्टी से निष्कासित लोगों द्वारा पार्टी के नाम से बैठक किये जाने पर आपत्ति जतायी.बैठक में ऐसे लोगों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सावधान रहने के लिए अगाह किया गया. मौके पर शंभू सिंह, प्रेम कुमार, रामदरश राय, ओम प्रकाश, सुमंच चौधरी, डॉ विकास सिंहदेव, उपेंद्र कुमार पांडेय, रोहित, दीप सिंह, इकबाल अंसारी, मो अली, संदीप यादव, राजू सिंह, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.