शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो हैरी-11)

-बिष्टुपुर ब्लड बैंक में ‘नयी चेतना’ ने आयोजित किया शिविरजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को ‘नयी चेतना’ संस्था की ओर से लगाये गये शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के सदस्य संजय महतो ने रक्तदान कर किया. शिविर में आदित्य महतो, सजल महंती, अभिषेक चौधरी, परमेश्वर शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

-बिष्टुपुर ब्लड बैंक में ‘नयी चेतना’ ने आयोजित किया शिविरजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को ‘नयी चेतना’ संस्था की ओर से लगाये गये शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के सदस्य संजय महतो ने रक्तदान कर किया. शिविर में आदित्य महतो, सजल महंती, अभिषेक चौधरी, परमेश्वर शर्मा, हीरा लाल, तारकेश्वर गिरी, संजीव महतो, प्रसाद राव, गणेश सहिस, जीतेंद्र नाथ साव आदि ने सक्रिय योगदान दिया.