25 को होगा वार्ड का फाइनल प्रकाशन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव 2015 ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को किया जायेगा. किस प्रखंड में कितने वार्ड बढ़े, यह 25 फरवरी को अंतिम रूप से स्पष्ट हो जायेगा. वार्ड के पुनर्गठन को लेकर बुधवार को पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) की बैठक हुई. बैठक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव 2015 ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को किया जायेगा. किस प्रखंड में कितने वार्ड बढ़े, यह 25 फरवरी को अंतिम रूप से स्पष्ट हो जायेगा. वार्ड के पुनर्गठन को लेकर बुधवार को पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) की बैठक हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि त्रुटि दूर कर सिर्फ पोटका, धालभूमगढ़, घाटशिला, पटमदा, बोड़ाम प्रखंड से ही प्रारूप 1 एवं नक्शा भेजा गया है. 14 फरवरी को इस मुद्दे पर बैठक हुई थी, लेकिन केवल पटमदा प्रखंड से रिपोर्ट आने के कारण निर्णय नहीं लिया जा सका था. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया था कि 18 फरवरी को प्रारूप 1 एवं नक्शा के साथ बीपीआरओ को भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन बुधवार को भी सिर्फ पांच प्रखंड से ही रिपोर्ट आयी. 2 फरवरी को वार्ड के प्रारूप 1 का प्रकाशन हुआ था, जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग के दल ने 6 फरवरी को जांच की थी. जांच में पायी गयी त्रुटि से अवगत कराते हुए उसे दूर करने का निर्देश दिया था.
