250 उपभोक्ताओं पर मिलेगा अलग ट्रांसफॉर्मर (फोटो हैरी -4)
-विद्युत कनेक्शन और लोड बढ़ाने के लिए आये 278 आवेदनमुख्य बातेंअब एक 15 दिनों के अंदर समस्या दूर होगीबागबेड़ा निचले इलाके में घर-घर वैध कनेक्शन होगावरीय संवाददाता जमशेदपुरविद्युत जीएम के आदेश पर सोमवार को बागबेड़ा लोहिया भवन में बिजली विभाग का जनता दरबार लगा. सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक (छह […]
-विद्युत कनेक्शन और लोड बढ़ाने के लिए आये 278 आवेदनमुख्य बातेंअब एक 15 दिनों के अंदर समस्या दूर होगीबागबेड़ा निचले इलाके में घर-घर वैध कनेक्शन होगावरीय संवाददाता जमशेदपुरविद्युत जीएम के आदेश पर सोमवार को बागबेड़ा लोहिया भवन में बिजली विभाग का जनता दरबार लगा. सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक (छह घंटे में 278 आवेदन आये जिसमें विद्युत कनेक्शन लेने के 40, लोड बढ़ाने के 218, बिजली के जर्जर पोल और तार बदलने के 20 आवेदन शामिल थे. विभाग ने कनेक्शन और लोड बढ़ने पर ढाई सौ उपभोक्ताओं के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय लिया, ताकि बागबेड़ा बस्ती के निचले इलाके के घरों में निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी. कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार ने नये विद्युत कनेक्शन देने और विद्युत लोड बढ़ाने के आवेदनों पर संबंधित कनीय अभियंता, क्षेत्र के मिस्त्री को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. श्री कुमार ने बस्तिवासियों से वैध कनेक्शन लेने की अपील की.मौजूद थे : जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार, करनडीह सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ सुनील कुमार, जेइ कालीनाथ सिंह मुंडा समेत विभाग के कर्मचारी व अन्य.
