मदरसा फैजुल उलूम में फार्म जमा होंगे 20 तक

जमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम में आजमीन ए हज की खिदमत में लगी कमेटी द्वारा 20 फरवरी तक हज यात्रा 2015 पर जानेवालों के लिए फॉर्म जमा लिये जायेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रमुख कारी इशहाक अंजूम ने बताया कि काफी फॉर्म जमा कराये जा चुके हैं. 20 को दिन के 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम में आजमीन ए हज की खिदमत में लगी कमेटी द्वारा 20 फरवरी तक हज यात्रा 2015 पर जानेवालों के लिए फॉर्म जमा लिये जायेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रमुख कारी इशहाक अंजूम ने बताया कि काफी फॉर्म जमा कराये जा चुके हैं. 20 को दिन के 11 बजे तक फॉर्म लिये जायेंगे, जिसके बाद उन्हें रांची स्थित हज कार्यालय में जमा कराया जायेगा.