टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव :आज दिया जा सकता है अंतिम रूप

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण को लेकर एडीसी सुनील कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गुरुवार को माथापच्ची की. मैनेजमेंट के स्तर पर भी सहयोग लिया गया. जरूरी दस्तावेज जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. हालांकि जिला प्रशासन अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका. ... कोई फॉमूरूला तैयार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:14 AM
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण को लेकर एडीसी सुनील कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गुरुवार को माथापच्ची की. मैनेजमेंट के स्तर पर भी सहयोग लिया गया. जरूरी दस्तावेज जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. हालांकि जिला प्रशासन अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका.

कोई फॉमूरूला तैयार नहीं हुआ. चुनाव को लेकर कोई फॉमरूला नहीं तैयार हो पाया. फामरूला तैयार करने का काफी प्रयास हुआ, चूंकि कई विभागों में अलग-अलग मैनपावर है और अलग-अलग नेचर (प्रकृति) का काम है. लिहाजा एकरूपता नहीं बन रहा है. यही वजह है कि निर्वाचन क्षेत्र बनाने को लेकर कोई फामरूला तैयार नहीं हो पाया. नये फामरूला को तैयार करने के लिए आगे या पीछे कितना अंक जोड़ा जा सकता है. मसलन अगर कहीं 45 कर्मचारी पर एक सीट बनाने का फामरूला तय होता है तो दस आगे या पीछे करने की छूट हो सकती है या पांच, यह तय नहीं हो पा रहा है.

एक तरह के विभाग और सेक्शन का एक जैसा सीट. कई विभाग में दो से तीन कर्मचारी या पांच कर्मचारी भी हैं. ऐसे में यह कोशिश की जा रही है कि इस तरह के दो-तीन विभागों को मिलाकर एक सीट बना दिया जाये. जिससे सीट भी निर्धारित हो और समायोजन भी.
पूर्व में तैयार सीटों का अध्ययन. जिला प्रशासन की ओर से यह अध्ययन किया गया है कि पूर्व में किस तरह का प्रयास हुआ है. सेक्शन या विभाग के आधार पर किस तरह सीटों को तैयार किया गया था, जिस पर एक राय नहीं बन पायी थी. इसकी भी समीक्षा की जा रही है.