म प्र में उठे चक्रवात ने बदला नगर का मौसम
(फोटो आयी होगी)आज भी आकाश में छाये रहेंगे बादलहवा तेज हुई तो हो सकती है तेज बारिशजमशेदपुर. नगर के मौसम में अचानक बदलाव वास्तव में मध्यप्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कु लेशन) के कारण आया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के आसमान में करीब 0.9 किमी के स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण […]
(फोटो आयी होगी)आज भी आकाश में छाये रहेंगे बादलहवा तेज हुई तो हो सकती है तेज बारिशजमशेदपुर. नगर के मौसम में अचानक बदलाव वास्तव में मध्यप्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कु लेशन) के कारण आया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश के आसमान में करीब 0.9 किमी के स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हो गया है, जिसके कारण उस क्षेत्र के मौसम में बदलाव आया है. उक्त क्षेत्र जमशेदपुर से पश्चिमि-दक्षिण पश्चिम दिशा में है तथा हवा भी पश्चिम- दक्षिण-पश्चिम से ही चल रही है, इसके कारण वहां से भारी मात्रा में आर्द्रता इस तरफ आ रही है. यही कारण है कि शहर के विभिन्न भागों में वृहस्पतिवार सुबह हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अमित ने बताया कि शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है, जिसके कारण आसमान में बादल छाये रहेंगे तथा हवा की गति बढ़ने की स्थिति में गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है.
