आप की जीत पर बिष्टुपुर में थिरकी बालाएं

फोटो है उमा 24 से 28संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली में आप पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की. इस जीत का नशा शहर में भी पार्टी समर्थकों पर चढ़ा. दोपहर तक दिल्ली की तसवीर जहां साफ हुई. वहीं बिष्टुपुर में पार्टी के एक व्यापारी ( केदार प्रजापति) ने तत्काल पार्टी में शामिल होने का दावा किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 AM

फोटो है उमा 24 से 28संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली में आप पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की. इस जीत का नशा शहर में भी पार्टी समर्थकों पर चढ़ा. दोपहर तक दिल्ली की तसवीर जहां साफ हुई. वहीं बिष्टुपुर में पार्टी के एक व्यापारी ( केदार प्रजापति) ने तत्काल पार्टी में शामिल होने का दावा किया और जीत का जश्न मनाने के लिए डांस गर्ल को बुला लिया. सबों ने फिल्मी गीतों पर जम कर ठुमके लगाये. हालांकि आयोजन में कौन-कौन शामिल थे, इसे सार्वजनिक करने से लोग बचते रहे.