28 का चुनाव 12 को , महासंघ की हुई बैठक

संवाददाता. जमश्ेादपुर धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक गोविंद नगर में मुख्य संरक्षक पंडित विमल कुमार शर्मा के अध्यक्षता में हुई. संघ के दो वर्ष के कार्यकलापों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में चुनाव पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही 28 जनवरी को धर्म रक्षिणी पौरहित्य महासंघ का चुनाव कराने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 AM

संवाददाता. जमश्ेादपुर धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक गोविंद नगर में मुख्य संरक्षक पंडित विमल कुमार शर्मा के अध्यक्षता में हुई. संघ के दो वर्ष के कार्यकलापों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में चुनाव पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही 28 जनवरी को धर्म रक्षिणी पौरहित्य महासंघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया था जिसे बदलते हुए 12 फरवरी को संघ का चुनाव निश्चित किया गया है. चुनाव लड़ने के लिए कोर कमेटी के सदस्य चुनाव संरक्षक समिति के कार्यालय कदमा स्थित पंडित विमल कुमार वर्मा के निवास स्थान पर अपना पंजीयन 10 फरवरी तक वापस कर सकते हंै. ज्ञात हो कि , अध्यक्ष पद के लिए पं. विपिन कुमार झा, सचिव पद के पं. सुधीर कुमार झा व सुशील कुमार त्रिपाठी ने अपना नामांकन किया है. कोषाध्यक्ष पद के लिए पं. माखनलाल शर्मा ने अपना नामांकन किया है. चुनाव कार्यक्रम पं. विमल कुमार शर्मा, पं. राज कुमार मिश्रा,पं. जितेंद्र पांडेय के देखरेख में होगी. बैठक में मुख्य रूप से पं. विमल कुमार शर्मा, पं. राज कुमार मिश्रा, पं. जितेंद्र पांडेय, पं. सुधीर कुमार झा, पं. सुरेश शर्मा उपस्थित थे.