पुलिस लैंडमाइन बिछा कर खुद पकड़ रही : बीर सिंह मुंडा
संवाददाता, किरीबुरूसरकार के इशारे पर पुलिस एवं उसकी ‘बी’ टीम सारंडा में लैंडमाइन बिछाने व बाद में उसे बरामद करने, रूंगटा खदान में वाहन जलवाने, ठेकेदारों आदि से लेवी वसूलने का कार्य कर रही है, ताकि सारंडा में पुलिस बल की निरंतर तैनाती की जा सके. जबकि ऑपरेशन एनाकोंडा के बाद एक-दो घटनाओं को छोड़ […]
संवाददाता, किरीबुरूसरकार के इशारे पर पुलिस एवं उसकी ‘बी’ टीम सारंडा में लैंडमाइन बिछाने व बाद में उसे बरामद करने, रूंगटा खदान में वाहन जलवाने, ठेकेदारों आदि से लेवी वसूलने का कार्य कर रही है, ताकि सारंडा में पुलिस बल की निरंतर तैनाती की जा सके. जबकि ऑपरेशन एनाकोंडा के बाद एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो भाकपा माओवादियों ने कहीं लैंडमाइन नहीं लगाया. किसी से लेवी नहीं मांगी, न ही किसी वाहन को जलाया है. दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी (भाकपा माओवादी) के प्रवक्ता बीरसिंह मुंडा ने प्रभात खबर को जारी बयान में यह बात कही है. मुंडा ने कहा कि एक रणनीति के तहत इन क्षेत्रों को अशांत क्षेत्र घोषित कर सारंडा में ऑपरेशन एनाकोंडा चलाया गया. मुंडा ने कहा कि 8 फरवरी को सोनुवा-चक्रधरपुर क्षेत्र से माओवादी के नाम पर जिनको पकड़ा गया है. वह माओवादी या हमारे सदस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पोड़ाहाट सबजोनल कमेटी भाकपा माओवादी का ही अंग है.
