बाबा दीप सिंह के शहीदी दिवस पर सजा कीर्तन दरबार

(फोटो दुबे जी की होगी)मेरे लाल जीओ, तेरा अंत ना जाणा…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा गुरुद्वारा में सोमवार को कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई. यह बाबा दीप सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित था. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरुद्वारे से शोभा यात्रा निकाली गयी. जो सजे हुए पंडाल के साथ सेंटर, सीतारामडेरा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

(फोटो दुबे जी की होगी)मेरे लाल जीओ, तेरा अंत ना जाणा…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा गुरुद्वारा में सोमवार को कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई. यह बाबा दीप सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित था. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरुद्वारे से शोभा यात्रा निकाली गयी. जो सजे हुए पंडाल के साथ सेंटर, सीतारामडेरा तक पहुंच कर पूरी हो गयी. अरदास के बाद कार्यक्रम संपन्न इसके बाद गुरुवाणी गायन की हजूरी रागी जत्था की शुरुआत तजींदर कौर और सिरनजीत कौर व मनमीत कौर ने की. टाडी जत्था सुखजिंदर सिंह चिंगाड़ा ने गुरु के इतिहास के बारे में बताया एवं गायन किया, ‘मेरे लाल जीओ तेरा अंत ना जाणा’. भाई दविंदर सिंह (हजूरी रागी जत्था, श्री दरबार साहिब, अमृतसर) ने बसंत राग से गायन की शुरुआत की, ‘प्राण के बचइया, दूध-पूत के दिवइया, रोग-सोग के मिटइया…’. अंत में अरदास के बाद आयोजन की समाप्ति हुई. लंगर भी लगाकीर्तन के बाद गुरु के अटूट लंगर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष करम सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह, सचिव गुरपाल सिंह रिंकू, खजांची अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, लाडी सिंह, दवींदर सिंह, नरेंद्र सिंह, अविनाश सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.