सोनुवा: प्रमुख ने किया धोती-साड़ी का वितरण

सोनुवा. सोनुवा प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के एदेलबेड़ा गांव में सोनुवा प्रखंड प्रमुख उमेश चंद्र मांझी ने बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया़ इस मौके पर उन्होंने करीब 200 लाभुकोंंं के बीच सोना-सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य उत्तम महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:03 PM

सोनुवा. सोनुवा प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के एदेलबेड़ा गांव में सोनुवा प्रखंड प्रमुख उमेश चंद्र मांझी ने बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया़ इस मौके पर उन्होंने करीब 200 लाभुकोंंं के बीच सोना-सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य उत्तम महतो, रघुराथ मांझी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.