इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ आज जिला मुख्यालय में जुटेंगे हजारों ग्रामीण

ढोल नगाड़ों के साथ पारंपारिक हथियार से लैश ग्रामीण ट्रैक्टर, पिक अप वेन आदि वाहनों पर सवार होकर पहुंचेंगेमंच के पटमदा अध्यक्ष बलराम टुडू के नेतृत्व में बुधवार को धुसरा में तैयारी बैठक की गयीफोटो है, दिलीप 1, बैठक में शामिल ग्रामीण.पटमदा. दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ पटमदा, बोड़ाम, चांडिल, नीमडीह व जमशेदपुर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 11:02 AM

ढोल नगाड़ों के साथ पारंपारिक हथियार से लैश ग्रामीण ट्रैक्टर, पिक अप वेन आदि वाहनों पर सवार होकर पहुंचेंगेमंच के पटमदा अध्यक्ष बलराम टुडू के नेतृत्व में बुधवार को धुसरा में तैयारी बैठक की गयीफोटो है, दिलीप 1, बैठक में शामिल ग्रामीण.पटमदा. दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ पटमदा, बोड़ाम, चांडिल, नीमडीह व जमशेदपुर प्रखंड के हजारों पुरुष महिलाएं ढोल नगाड़ा व पारंपारिक हथियार के साथ गुरुवार को जिला मुख्यालय में जुटेंगे. जिला मुख्यालय में प्रदर्शन को लेकर दर्जनों ट्रैक्टर, पिक अप वेन, टेंपो व ट्रक की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को पटमदा के धुसरा मैदान में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के बैनर तले पटमदा अध्यक्ष बलराम टुडू की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिला मुख्यालय में आयोजित जनसभा में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य, सभी प्रखंड के प्रमुख व मंच के अध्यक्ष, सचिव समेत ग्राम प्रधान, पंचायत जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, मजदूर आदि शामिल होंगे. धरना-प्रदर्शन के बाद मंच द्वारा जिला उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपेंगे. बुधवार की बैठक में पार्षद प्रदीप बेसरा, भक्त रंजन भूमिज, मुखिया गंगाधर सिंह, मुखिया कान्हूराम बेसरा, मुखिया निल रतन पाल, ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ सिंह आदि शामिल थे.