ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायेगी भाजपा, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : भाजपा के जमशेदपुर महानगर की एक बैठक सदस्यता प्रभारी चित्तरंजन वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान को तेज करने का फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि बूथ स्तर पर सारे सदस्यों को जोड़ने के लिए कदम उठाने के लिए सारे कार्यकर्ताओं से आ ान […]
फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : भाजपा के जमशेदपुर महानगर की एक बैठक सदस्यता प्रभारी चित्तरंजन वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान को तेज करने का फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि बूथ स्तर पर सारे सदस्यों को जोड़ने के लिए कदम उठाने के लिए सारे कार्यकर्ताओं से आ ान किया गया. इन लोगों को यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति सदस्य बनना चाहता है कि 18002662020 पर मिस्ड कॉल मारकर भी सदस्य बन सकता है. बैठक में उपस्थित सारे मंडल अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर 200लोगों को सदस्य बनाने को कहा गया है. इसके अलावा सदस्यता के संबंध में मंडल अध्यक्षों की शंकाओं को भी यहां दूर किया गया. बैठक में राजन सिंह, कमल किशोर, सतीश सिंह, अप्पा राव, मुकुल मिश्रा, राम सिंह मुंडा, विमल जालान, उत्तर भकत, पवन अग्रवाल, संजीव मुखर्जी, अनिल मोदी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
