भगवान दास का लॉकेट व पत्थर पुलिस ने किया बरामद
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बैकुंठनगर निवासी भगवान दास का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने राजू, बबलू तथा चालक शफीक को रविवार की शाम को पुलिस रिमांड से वापस जेल भेज दिया है. दो दिनों से पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. बबलू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बैकुंठनगर निवासी भगवान दास का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने राजू, बबलू तथा चालक शफीक को रविवार की शाम को पुलिस रिमांड से वापस जेल भेज दिया है. दो दिनों से पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. बबलू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भगवान दास की हत्या करने के बाद सोने की चेन में लगा लॉकेट तथा हरा रंग का पन्ना का पत्थर बांकुड़ा के खतरा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान को बेचा था. पुलिस बबलू को लेकर 31 जनवरी को बाकुंड़ा गयी और दुकान से लॉकेट व पत्थर बरामद किया. पुलिस जब्ती सूची बनाकर सामान थाना ले आयी है. मालूम हो कि 29 दिसंबर को उद्यमी भगवान दास का अपहरण कर लिया गया था. 19 जनवरी को जिला पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला था कि 29 जनवरी की रात को ही भगवान दास की हत्या कर शव हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के जंगल में फेंक दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने उक्त सभी को गिरफ्तार किया था.
