युवा सक्रिय भागीदारी निभायें

जमशेदपुर: राज्य के विकास में युवाओं को अपनी सक्रिय भागीदारी व जिम्मेवारी निभानी होगी. युवाओं की पहली पसंद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हैं. उनके पास इस राज्य को आगे ले जाने का विजन है. उक्त बातें सांसद डॉ अजय कुमार ने कही. वे सोनारी स्थित न्यू सीपी क्लब में आयोजित झावियुमो के कार्यकत्र्ता सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 8:52 AM

जमशेदपुर: राज्य के विकास में युवाओं को अपनी सक्रिय भागीदारी व जिम्मेवारी निभानी होगी. युवाओं की पहली पसंद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हैं. उनके पास इस राज्य को आगे ले जाने का विजन है. उक्त बातें सांसद डॉ अजय कुमार ने कही. वे सोनारी स्थित न्यू सीपी क्लब में आयोजित झावियुमो के कार्यकत्र्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इसका आयोजन मनोज ठाकुर ने किया था. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि झामुमो में व्यक्ति विशेष की राजनीति के कारण वे झाविमो में शामिल हुए. जनता के समक्ष झाविमो एक बेहतर विकल्प है. केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि अगर झारखंड से भय भूख और भ्रष्टाचार मिटाना है तो हम सभी को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक होकर बाबूलाल मरांडी का साथ देना होगा.