टेल्को यूनियन नेता देवेंद्र सिंह आज होंगे रिटायर (फोटो है नाम से)

संवाददाता, जमशेदपुर टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह कल (शनिवार को) कंपनी से सेवानिवृत्त होंगे. श्री सिंह टेल्को वर्कर्स यूनियन में भी संयुक्त महामंत्री रह चुके हैं. टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र सिंह का भतीजा देवेंद्र सिंह ने 1985 में कमेटी मेंबर का चुनाव जीता. वर्ष 2000 व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह कल (शनिवार को) कंपनी से सेवानिवृत्त होंगे. श्री सिंह टेल्को वर्कर्स यूनियन में भी संयुक्त महामंत्री रह चुके हैं. टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र सिंह का भतीजा देवेंद्र सिंह ने 1985 में कमेटी मेंबर का चुनाव जीता. वर्ष 2000 व 2004 में यूनियन के सहायक सचिव, 2008 में उपाध्यक्ष व 2011 में संयुक्त महामंत्री बने. टाटा मोटर्स से टीएमएल ड्राइव लाइन कंपनी अलग हो जाने पर देवेंद्र सिंह की सेवा टीएमएल ड्राइव लाइन में चली गयी जहां वे फिर संयुक्त महामंत्री बने.