सोनारी : सब्जी विक्रमा और ग्वाला बस्ती के लोगों में मारपीट असंपादित

संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी एरोड्राम मार्केट के सब्जी विके्रताओं व ग्वाला पट्टी के लोगों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से कई लोग मौजूद थे. मारपीट की सूचना मिलने के बाद सोनारी पुलिस मौके पर पहुंच कर मारपीट को शांत कराया. घटना के संबंध में सब्जी विके्रता ने बताया कि ग्वाला बस्ती का कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 12:02 AM

संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी एरोड्राम मार्केट के सब्जी विके्रताओं व ग्वाला पट्टी के लोगों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से कई लोग मौजूद थे. मारपीट की सूचना मिलने के बाद सोनारी पुलिस मौके पर पहुंच कर मारपीट को शांत कराया. घटना के संबंध में सब्जी विके्रता ने बताया कि ग्वाला बस्ती का कोई लड़का सब्जी खरिदने के लिए आया था. जिसने बात चीत के दौरान सब्जी विक्रेता को गोली दे दिया. इसी बात पर सब्जी विक्रेता ने बच्चा को थप्पड़ मार दिये. जिसके विरोध में ग्वाला बस्ती के कई युवक सब्जी बाजार में आ कर सब्जी विक्रेता को पीटने लगे. इसे देख कर सब्जी विके्रताओं ने भी मारपीट किये. इस मामले में किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है.