प्रेम-प्रसंग में चाकूबाजी, एक घायल (मनमोहन 11,12)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थानांतर्गत मोदी पार्क के समीप रविवार की दोपहर एक बजे प्रेम-प्रसंग को लेकर चाकूबाजी व मारपीट की घटना हुई. इसमें टुइलाडुंगरी निवासी हेमंत देव प्रकाश घायल हो गया. पुलिस ने उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस के मुताबिक हेमंत देव मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थानांतर्गत मोदी पार्क के समीप रविवार की दोपहर एक बजे प्रेम-प्रसंग को लेकर चाकूबाजी व मारपीट की घटना हुई. इसमें टुइलाडुंगरी निवासी हेमंत देव प्रकाश घायल हो गया. पुलिस ने उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस के मुताबिक हेमंत देव मोदी पार्क के पास अपनी महिला मित्र से बातचीत कर रहा था. इस बीच युवती का चाचा अपने साथियों संग पहुंच गया. उन्होंने हेमंत को बुरी तरह से पीटना शुरू किया. उसकी छाती पर चाकू से हमला किया. मारपीट होता देख काफी संख्या में लोग जुट गये. इसके बाद सभी फरार हो गये. घायल हेमंत के चचेरा भाई अनिल के मुताबिक उसने हेमंत को मोदी पार्क में बुलाया था. मोदी पार्क के गेट के बाहर उसके परिचित युवती मिल गयी. जिससे वह बातचीत करने लगा.