मानसिक असमर्थ व्यक्ति की पीट कर हत्या, शव टिस्को कॉलोनी से बरामद
– मृत व्यक्ति कई वर्षोंं से घर छोड़ कर जोड़ा में लोगों के घर छोटा-मोटा काम कर गुजारा किया करता थाप्रतिनिधि, बड़बिलजोड़ा थाना क्षेत्र के जोड़ा इस्ट स्थित टाउनशिप कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर के निकट रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. शव की पहचान बुधु मुंडा के रूप में की गयी है. पुलिस से […]
– मृत व्यक्ति कई वर्षोंं से घर छोड़ कर जोड़ा में लोगों के घर छोटा-मोटा काम कर गुजारा किया करता थाप्रतिनिधि, बड़बिलजोड़ा थाना क्षेत्र के जोड़ा इस्ट स्थित टाउनशिप कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर के निकट रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. शव की पहचान बुधु मुंडा के रूप में की गयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात किसी ने इसकी पीट-पीट कर हत्या कर शव को छुपाने के लिए टिस्को कॉलोनी टाउनशिप में फेंक गया. मृत व्यक्ति मानसिक रूप से असमर्थ होने की वजह से कई वर्षों से घर छोड़ कर जोड़ा में इधर-उधर मांग कर अपना पेट भरता था. कई घरों में छोटा-मोटा काम के बदले उसे कुछ खाने को मिल जाता था. जोड़ा पुलिस बुधु की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. साथ ही टिस्को कॉलोनी में 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी कॉलोनी में इतनी बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा गरम है.
