बिग्रेड संत समाज ने मनाया बसंत पंचमी – फोटो ऋषि तिवारी 23, 24

जमशेदपुर. बिग्रेड संत समाज जमशेदपुर की ओर से शनिवार को जुगसलाई के बाबा बड़ौदा मैरिज हॉल, एमइ स्कूल रोड में श्री श्री 108 स्वामी शिव नारायण जी महाराज पूजन सह बसंत पंचमी समारोह मनाया गया. इस मौके पर महंत बाबा साहेब, बोकारो निवासी मदन दास, वजीर सुंदर दास जी ने स्वामी संतगुरू शिव नारायण जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:02 PM

जमशेदपुर. बिग्रेड संत समाज जमशेदपुर की ओर से शनिवार को जुगसलाई के बाबा बड़ौदा मैरिज हॉल, एमइ स्कूल रोड में श्री श्री 108 स्वामी शिव नारायण जी महाराज पूजन सह बसंत पंचमी समारोह मनाया गया. इस मौके पर महंत बाबा साहेब, बोकारो निवासी मदन दास, वजीर सुंदर दास जी ने स्वामी संतगुरू शिव नारायण जी महाराज की पूजा अर्चना की. गुरू ग्रंथ वाणी का पाठ पढ़कर स्वामी जी के उपदेशों को उपस्थित भक्तगणों को बताया गया. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. इस दौरान सांसद को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा दास, रामस्वरुप दास, विट्ठल दास, बाल गोविंद दास, बिरजू दास, जयगोविंद दास, जगदीश लाल, सुंदर दास, तुलसी दास, नारायण राम, सुरेश रवि दास समेत रविदास समाज एवं जुगसलाई रविदास पंचायत के सदस्य शामिल हुए.