हेल्थ बुलेटिन – डॉ. शादाब हसन
डॉ. शादाब हसन, डेंटिस्टसही तरीके से ब्रश करें गलत तरीके से ब्रश करने के कारण दांतों के इनेमल के घिसने से इसमें सेंसिटिविटी आ जाती है. यह दांतों में कैविटी के चलते भी होती है. ठंडा या गरम खाद्य पदार्थ का सेवन करने से दांतों में तेज सिहरन होना, दर्द होना इसके सामान्य लक्षण हैं. […]
डॉ. शादाब हसन, डेंटिस्टसही तरीके से ब्रश करें गलत तरीके से ब्रश करने के कारण दांतों के इनेमल के घिसने से इसमें सेंसिटिविटी आ जाती है. यह दांतों में कैविटी के चलते भी होती है. ठंडा या गरम खाद्य पदार्थ का सेवन करने से दांतों में तेज सिहरन होना, दर्द होना इसके सामान्य लक्षण हैं. जिन्हें दांतों में इस तरह के लक्षण दिखायी देते हैं उन्हें डॉक्टर की जरूर सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) कर इसका इलाज करते हैं. साथ ही इससे बचाव के लिए सभी को खाने के बाद सादे पानी से कुल्ला करना चाहिए. सही तरीके से ब्रश करना चाहिए. दांतों में चिपकने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए. दिन में दो बार दांतों की सफाई करनी चाहिए. बीमारी/हेल्थ – दांतों में सेंसिटिविटीलक्षण- ठंडा या गरम खाद्य पदार्थ के सेवन से दांतों में सिहरन होना. उपाय- सही तरीके से ब्रश करें, दांतों में चिपकने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करें, डॉक्टर की सलाह लें.
