मुझे विदेशमंत्री बना दें मोदी : मिल्लका

मुंबई. लंबे अर्से बाद बॉलीवुड अभिनेत्री मिल्लका शहरावत बड़े पर्दे पर दिखायी देने वाली हैं. मिल्लका की नयी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ काफी हद तक भंवरी देवी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में मिल्लका के साथ ओमपुरी अहम किरदार में हैं. अब फिल्म राजनीति पर है, तो पत्रकारों ने मिल्लका से राजनीति में आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

मुंबई. लंबे अर्से बाद बॉलीवुड अभिनेत्री मिल्लका शहरावत बड़े पर्दे पर दिखायी देने वाली हैं. मिल्लका की नयी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ काफी हद तक भंवरी देवी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में मिल्लका के साथ ओमपुरी अहम किरदार में हैं. अब फिल्म राजनीति पर है, तो पत्रकारों ने मिल्लका से राजनीति में आने के बारे में पूछ दिया, तो मिल्लका ने कहा कि मोदी जी एक बार मुझे विदेश मंत्री बना दें फिर देखें.मिल्लका शेरावत बॉलीवुड में एक बार फिर सनसनी मचाने आ रही हैं, लेकिन इस बार कोई सेक्सी अवतार या लव स्टोरी लेकर नहीं बल्किडर्टी पॉलिटिक्स के साथ. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं मिल्लका से जब पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी मुझे विदेश मंत्री बना दें, तो मैं सभी देशों से रिश्ते सुधार दूंगी. मिल्लका शेरावत तकरीबन 3 साल बाद इस फिल्म से स्क्र ीन पर लौटेंगी.