हमसादा में इको सेंसेटिव जोन के विरोध में जनसभा

जान देंगे, पर जमीन नहीं देंगे : ग्रामीणफोटो हैनीमडीह. चांडिल प्रखंड के हमसादा मैदान में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के बेनर तले चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड के पारंपरिक हथियार से लैस लोगों ने इको संेसेटिव जोन के विरोध में प्रदीप बेसरा की अध्यक्षता में जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

जान देंगे, पर जमीन नहीं देंगे : ग्रामीणफोटो हैनीमडीह. चांडिल प्रखंड के हमसादा मैदान में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के बेनर तले चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड के पारंपरिक हथियार से लैस लोगों ने इको संेसेटिव जोन के विरोध में प्रदीप बेसरा की अध्यक्षता में जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में सभी वक्ताओं ने इको सेंसेटिव जोन बनाने का जोरदार विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरुचरण किस्कु, सुखराम हेम्ब्रम, पप्पू वर्मा, कुसुम कमल सिंह, बुद्वेश्वर मार्डी उर्फ रोंदा, सुकलाल पहाडि़या, प्रबोध उरांव, मेनका किस्कू, सोनाल मुर्मु, करण हांसदा, फटीक चंद्र, कृष्णा हांसदा आदि काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.