अभाविप ने किया नशीले पदार्थों का होलिका दहन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से मंगलवार को नशामुक्ति आंदोलन की शुरुआत की गयी. पहले दिन परिषद की ओर से नशीले पदार्थों का होलिका दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे परिषद के महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी ने बताया कि संगठन के 60वें राष्ट्रीय अधिवेशन […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से मंगलवार को नशामुक्ति आंदोलन की शुरुआत की गयी. पहले दिन परिषद की ओर से नशीले पदार्थों का होलिका दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे परिषद के महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी ने बताया कि संगठन के 60वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नशामुक्त, पर्यावरण युक्त, स्वच्छ भारत अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित हुआ था. इसी के तहत पिछले 12 जनवरी को सभी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के साथ इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश सहमंत्री रवि प्रकाश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखदेव सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, जिला संयोजक सतनाम सिंह, महानगर संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, राहुल कुमार, लवकुश तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, संजय रूपांसु, अनूप सिंह, नीतीश राय, राजेश कुमार, अखिल कुमार, सूरज कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.को-ऑपरेटिव कॉलेज में मिठाई बंटीजमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ एस अख्तर को विश्व शिक्षक संगठन के सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव प्रीसिडियम में सदस्य चुने जाने पर कॉलेज में मंगलवार को मिठाई बांटी गयी. वितरण झारखंड विकास छात्र मोरचा के राजीव दूबे व छात्रों द्वारा किया गया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे.
