अब सामान्य एफिडेविट के लिए लगेगा सौ रुपया
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर के जिला बार एसोसिएशन की सामान्य बैठक सोमवार को हुई. यहां सर्वसम्मति से सामान्य एफिडेविट का शुल्क सौ रुपया निर्धारित किया गया. यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने दी. इसके लिए बार की ओर से एक फॉरमेट तैयार किया गया है. बैठक में सभी ने अपनी परेशानी […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर के जिला बार एसोसिएशन की सामान्य बैठक सोमवार को हुई. यहां सर्वसम्मति से सामान्य एफिडेविट का शुल्क सौ रुपया निर्धारित किया गया. यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने दी. इसके लिए बार की ओर से एक फॉरमेट तैयार किया गया है. बैठक में सभी ने अपनी परेशानी व विचार रखे. बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी, मो.कासिम, अजय राठौर, एसआर बरियार, संजीव, अक्षय झा, पूनम, जितेंद्र सिंह सहित कई सदस्य व अधिवक्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.दो अधिवक्ता में बहस जनरल बॉडी मीटिंग में दो अधिवक्ताओं के बीच जम कर बहस हुई. कुछ अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर जिला बार एसोसिएशन के एक वरीय अधिवक्ता को उनके विचार प्रस्तुत करने के लिए माइक नहीं दिया. इस कारण दोनों के बीच जम कर हंगामा और बहस हुई. बाद में दोनों को शांत कराया गया.
