चांडिल : टुसू मेला को लेकर जयदा मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान

चांडिल. मकर संक्रांति के अवसर पर जयदा स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में लगने वाले टुसू मेला को लेकर सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया़ पंच दशनाम जूना अखाड़ा मढ़ी चार के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता काली मंदिर फदलोगोड़ा के मंहत विद्यानंद सरस्वती की अगुवाई में चलाये गये सफाई अभियान में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

चांडिल. मकर संक्रांति के अवसर पर जयदा स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में लगने वाले टुसू मेला को लेकर सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया़ पंच दशनाम जूना अखाड़ा मढ़ी चार के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता काली मंदिर फदलोगोड़ा के मंहत विद्यानंद सरस्वती की अगुवाई में चलाये गये सफाई अभियान में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए़ जयदा का टुसू मेला काफी विख्यात मेला है़ मेला में शामिल होने के लिए बिहार, ओडि़शा और पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं़ नववर्ष के उपलक्ष्य पर पिकनिक के बाद मंदिर परिसर गंदा हो गया था़ मेला के निकट पहुंचने पर मेला परिसर में चट्टान के पास से मंदिर की ओर के परिसर को साफ किया गया़ बाकी भाग की सफाई बाद में किया जायेगा़ दूसरी ओर मेला को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ मंदिर के साथ पूरे मंदिर परिसर को सजाया संवारा जा रहा है़ सोमवार को चलाये गये सफाई अभियान में काली मंदिर फदलोगोड़ा व साधु बांध मठिया के महंत विद्यानंद सरस्वती के अलावा जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, दीपू जायसवाल, हरे लाल महतो, खगेन महतो, दिलीप गोराई, रंजीत मंडल समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए़