साकची : चार करोड़ की ठगी का मामला दर्ज

ठगी के शिकार लोगसंजय सिंह (काशीडीह),जयगोपाल (मानगो),अजय हेम्ब्रम (गोविंदपुर), भरत केसरी (चाईबासा), जुबैल सुंडी (गैजड़ा) बारो प्रधान तियू (सिंदरी) सबीर कुमार (बारीगोड़ा), नील कमल भूमिज, लाल मोहन सिंह मुंडा व अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची गुरुनानक नगर स्थित शेयर कंपनी आदित्य बिरला मनी लिमिटेड द्वारा 200 लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:02 PM

ठगी के शिकार लोगसंजय सिंह (काशीडीह),जयगोपाल (मानगो),अजय हेम्ब्रम (गोविंदपुर), भरत केसरी (चाईबासा), जुबैल सुंडी (गैजड़ा) बारो प्रधान तियू (सिंदरी) सबीर कुमार (बारीगोड़ा), नील कमल भूमिज, लाल मोहन सिंह मुंडा व अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची गुरुनानक नगर स्थित शेयर कंपनी आदित्य बिरला मनी लिमिटेड द्वारा 200 लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मानगो डिमना रोड निवासी जय गोपाल प्रसाद ने कंपनी संचालक सह बारीडीह निवासी सूर्य प्रकाश राव, उसके कर्मचारी जगदीश राव तथा डिमेंट एकाउंट चलाने वाले धारक तिलोतमा राव (सूर्य प्रकाश की पत्नी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. कंपनी ने चाईबासा, सरायकेला-खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के व्यापारियों, मजदूरों को एक मोटी रकम जमा कर हर माह फिक्स लाभांश देने का लालच देकर जाल में फंसाया था. जगदीश राव नवंबर से फरार है. जगदीश राव द्वारा लोगों को दिया गया चेक भी बाउंस कर गया. दो दिनों पूर्व पीडि़त लोगों ने इसकी जानकारी साकची पुलिस से की थी.