हमें तो खुद कमल ने धोखा दिया है : मिहिर

प्रतिनिधि, जादूगोड़करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा चिटफंड के संचालक कमल सिंह के मुख्य एजेंट मिहिर चंद्र मौलिक के घर मेें तीसरे दिन भी कुछ महिलाओं ने घेराव करके निवेशकों के पैसे की मांग की. महिलाओं ने निवेशकों की जल्द से जल्द पैसा वापस लौटाने की बात कही. महिलाओं को मिहिल चंद्र मौलिक ने आश्वासन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 1:03 AM

प्रतिनिधि, जादूगोड़करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा चिटफंड के संचालक कमल सिंह के मुख्य एजेंट मिहिर चंद्र मौलिक के घर मेें तीसरे दिन भी कुछ महिलाओं ने घेराव करके निवेशकों के पैसे की मांग की. महिलाओं ने निवेशकों की जल्द से जल्द पैसा वापस लौटाने की बात कही. महिलाओं को मिहिल चंद्र मौलिक ने आश्वासन दिया कि वे धीरे-धीरे करके पैसे वापस कर देंगे. मिहिर ने कहा कि हमें तो खुद कमल सिंह ने धोखा दिया है, लेकिन इंसानीयत को ध्यान में रखते हुए हमें जिन निवेशकों ने पैसा दिया है, उसे हम वापस करेंगे.