मेधा सूची तैयार करने में जुटा विभाग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए सूची की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सूची लगभग तैयार है. इसे क्रॉस चेक भी किया जाना है. ताकि नियुक्ति की चयन प्रक्रिया आदि के मद्देनजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए सूची की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सूची लगभग तैयार है. इसे क्रॉस चेक भी किया जाना है. ताकि नियुक्ति की चयन प्रक्रिया आदि के मद्देनजर सूची का प्रकाश किया जा सके. सूची तैयार कर उपायुक्त से समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. स्वीकृति मिलने के बाद सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.