विमुवा ने फूंका पीएम का पुतला
फोटो : 08 चांडिल 1- प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते विमुवा के सदस्य़चांडिल : भूमि अधिग्रहण कानून का अध्यादेश के द्वारा आंशिक संसोधन किये जाने के खिलाफ विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. विमुवा के संयोजक अंबिका यादव ने ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में पुतला दहन के दौरान कहा […]
फोटो : 08 चांडिल 1- प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते विमुवा के सदस्य़चांडिल : भूमि अधिग्रहण कानून का अध्यादेश के द्वारा आंशिक संसोधन किये जाने के खिलाफ विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. विमुवा के संयोजक अंबिका यादव ने ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में पुतला दहन के दौरान कहा कि देश भर के किसानों और विस्थापन विरोधी संगठनों के आंदोलन के बाद ब्रिटिश काल के कानून में बदलाव किया गया था़ कानून किसानों और जमीनदाताओं के हित में था, जिसे भाजपा सरकार ने देश व दुनिया के पूंजीपतियों को आकर्षित करने के लिए बदल दिया़ उन्होंने कहा कि सरकार अगर किसान विरोधी इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो देशभर के संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जायेगा़ मौके पर राजू गोप, मनसाराम उरांव, धनेश यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, अमरनाथ यादव आदि उपस्थित थे़
