ठेका मजदूरों को प्रतिमाह मिले 15हजार रुपये : घोषाल
-झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा -स्थायी प्रवृति का काम करने वाले ठेका मजदूरों का स्थायीकरण होसंवाददाता,जमशेदपुर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव सपन कुमार घोषाल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर सभी ठेका मजदूरों को मासिक वेतन के रूप में 15 हजार रुपये दिलाये जाने संबंधी अधिसूचना जारी करने की […]
-झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा -स्थायी प्रवृति का काम करने वाले ठेका मजदूरों का स्थायीकरण होसंवाददाता,जमशेदपुर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव सपन कुमार घोषाल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर सभी ठेका मजदूरों को मासिक वेतन के रूप में 15 हजार रुपये दिलाये जाने संबंधी अधिसूचना जारी करने की मांग की है.पत्र मंे कहा है कि जब तक स्थायी कार्य में लगे ठेका मजदूरों को स्थायी नहीं किया जाता है तब तक उस कारखाने के स्थायी मजदूरों के समान मजदूरी दर व अन्य लाभ ठेका मजदूरों के लिए लागू करवायी जाये. साथ ही राज्य मजदूरी निर्धारण कमेटी की बैठक बुलाकर ठेका मजदूरों के लिए मजदूरी दर 15,000 रुपया प्रतिमाह की अधिसूचना जारी की जाये. उन्होंने कहा है कि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, तार कंपनी, ट्यूब कंपनी समेत अन्य कंपनियों में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर स्थायी प्रवृत्ति के कार्य करते हैं. उनको स्थायी किया जाना चाहिए.
